डियर जिंदगी तुम हो तो मैं हुँ मैं तुम्हारे हर फैसले में तुम्हारे साथ हुँ l मैं ही तो हुँ जिसकी कोई मर्जी नहीं तुम्हारे मनमानीयों में भी तुम्हारे साथ हुँ बस इतनी आशा रखती हुँ कुछ कर गुजरते रहो बस मैं रोज एक एक पल के साथ खर्च हो रहा हुँ कई लोग मुझे अपना घर बुलाना चाहते हैं लेकिन मैं सदा उनके साथ रहती हुँ जब लोग खुश होते हैं तभी महसुस करते हैं तुम्हारे धड़कते हुए दिल में मैं ही तो हुँ मैं तुम्हारे साथ रोज खर्च होता हुँ बीतता हुँ तुम्हारा हँसना, तुम्हारा रोना, चुगली करना तुम जो एक रात, एक दिन गुजार देती है वो मैं ही तो हुँ #NojotoQuote #Dear Jindagi