Nojoto: Largest Storytelling Platform

कब तक उलझे रहोगे खुद के ही सवालों में क्यूं हुआ ये

कब तक उलझे रहोगे खुद के ही सवालों में
क्यूं हुआ ये और मेरे साथ ही क्यूं
लोग नहीं समझ पाते हैं मुझे, क्या मैं इतना बुरा हूं
छोड़ो जाने दो, शायद भाग्य में यही लिखा है
यही नियती है जो हो रहा है
स्वीकार कर लेते हैं किस्मत का लिखा
आगे बढ़ते हैं जो हुआ भूलकर भुला कर
इस उम्मीद के साथ की शायद सब ठीक हो जाए एक वक्त के बाद
शायद ये आंधी थम जाएं शायद ये हृदय में उठती लहरे शांत हो जाए
शायद भाग्य करवट ले और आने वाला कल बेहतर हो जाए
धीरे धीरे हालात संभले और
शायद सब ठीक हो जाए 
एक वक्त के बाद

©Nikhil Kumar #khud_se_baat #yun_hi #feelings #SAD
कब तक उलझे रहोगे खुद के ही सवालों में
क्यूं हुआ ये और मेरे साथ ही क्यूं
लोग नहीं समझ पाते हैं मुझे, क्या मैं इतना बुरा हूं
छोड़ो जाने दो, शायद भाग्य में यही लिखा है
यही नियती है जो हो रहा है
स्वीकार कर लेते हैं किस्मत का लिखा
आगे बढ़ते हैं जो हुआ भूलकर भुला कर
इस उम्मीद के साथ की शायद सब ठीक हो जाए एक वक्त के बाद
शायद ये आंधी थम जाएं शायद ये हृदय में उठती लहरे शांत हो जाए
शायद भाग्य करवट ले और आने वाला कल बेहतर हो जाए
धीरे धीरे हालात संभले और
शायद सब ठीक हो जाए 
एक वक्त के बाद

©Nikhil Kumar #khud_se_baat #yun_hi #feelings #SAD
nojotouser5322994935

Nikhil Kumar

Silver Star
New Creator