जब जिंदगी एक दिन तुमसे बात करेगी, जब "जिंदगी" जिंदगी से एक बात कहेगी!! अगर तब लगे कि जिंदगी रुठ गई, जब लगेगी की यह जिंदगी तुम्हारी नहीं!! जब सवाल तुम खुद से करो, जब जवाब तुम्ही से हो!! जब रास्ते ना दिखें, जब मंजिल ना मिले, जब लगे कि अब नहीं, जब लगे कि तुम तुम नहीं!! जब दर्द भी तुमको ही हो, जब मर्ज़ भी तुम्हीं बनो!! जब और कोई ना दिखे, उस दिन खुद के साथ बैठकर थोड़ा सा रो लेना... ©परीक्षित #लफ़्ज़ों_के_मोती #solotraveller