आपका आँचल अतुलित आप उर की आस हो, आप मेरा आशियाँ और आप ही हर श्वांस हो। आपके आँगन में आकर मेरा जीवन खिल गया, आप हो आधार मेरा आप ही विश्वास हो। मैं तितली सी मंडराती हूँ आप हो उपवन मेरा, दूर जाने पर यह लगता आप मेरे पास हो। हर खुशियों से बढ़कर तुमने मेरे को ही माना है, अंधियारे को हरने वाले आप ही प्रकाश हो। प्यार का सागर तुम्ही हो जिसमें मैं खो जाती हूँ, आप ही धरती मेरी और आप ही आकाश हो। वर्षगाँठ का शुभ अवसर आपको दिल से मुबारक, मम्मी पापा आपकी जोड़ी जग में सबसे खाश हो। आप सदा हँसते रहो जीवन के हर मोड़ पर, आपके जीवन में हरदम मधुवन जैसा रास हो। -Vimla Choudhary Happy Anniversary Mamma💞Papa💞 💞💞💞💞💞💞🎂🎂💞💞💞💞💞💞 ©vks Siyag #happyAnniversary #loveyoumomdad #mylifeline #loveyouforever #poem✍🧡🧡💛 #gazal #Vkssiyag #VimlaChoudhary