Nojoto: Largest Storytelling Platform

तमाम उम्र है गुज़री अंधेरी ग़ार के साथ, न अब चराग़

तमाम उम्र है गुज़री अंधेरी ग़ार के साथ,
न अब चराग़ से निस्बत न नूर-ओ-नार के साथ।

न जाने कब से मैं तन्हा हूं दर्द-ए-यार के साथ,
किसे शरीक करूं अब ग़मे-दयार के साथ।

है उसकी नर्म कलामी का ये असर अब भी,
कि संग आज भी लिपटे हैं उस मज़ार के साथ।

बड़ा अजीब सा दस्तूर है इस दुनिया का,
यहां पे झूठ का इकरार भी इंकार के साथ।

बसा के हमने चाहतों का नगर छोड़ दिया,
कोई भी शख़्स न उतरा खरा मेयार के साथ।

यही उसूल है शहरे-वफ़ा के लोगों का,
गुलों का ज़िक्र भी होगा अगर तो ख़ार के साथ।

किसे ख़बर थी कि इक दिन "अलीम" चाहत में,
ख़िज़ां भी आती है दिल में उसी बहार के साथ। #yqaliem #ghaar #chiraagh #narmkalaami #shahre_wafa #dard_e_yaar #khizaan #bahaar

ग़ार - cave
निस्बत - relation, connection
नूर-ओ-नार - light and flame
संग - stones
मेयार - standard
ख़ार - forks
तमाम उम्र है गुज़री अंधेरी ग़ार के साथ,
न अब चराग़ से निस्बत न नूर-ओ-नार के साथ।

न जाने कब से मैं तन्हा हूं दर्द-ए-यार के साथ,
किसे शरीक करूं अब ग़मे-दयार के साथ।

है उसकी नर्म कलामी का ये असर अब भी,
कि संग आज भी लिपटे हैं उस मज़ार के साथ।

बड़ा अजीब सा दस्तूर है इस दुनिया का,
यहां पे झूठ का इकरार भी इंकार के साथ।

बसा के हमने चाहतों का नगर छोड़ दिया,
कोई भी शख़्स न उतरा खरा मेयार के साथ।

यही उसूल है शहरे-वफ़ा के लोगों का,
गुलों का ज़िक्र भी होगा अगर तो ख़ार के साथ।

किसे ख़बर थी कि इक दिन "अलीम" चाहत में,
ख़िज़ां भी आती है दिल में उसी बहार के साथ। #yqaliem #ghaar #chiraagh #narmkalaami #shahre_wafa #dard_e_yaar #khizaan #bahaar

ग़ार - cave
निस्बत - relation, connection
नूर-ओ-नार - light and flame
संग - stones
मेयार - standard
ख़ार - forks