Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यूँ छोड़ गए अपनी ज़िंदगी बता कर हमें, खुले महफ़िल म

क्यूँ छोड़ गए अपनी ज़िंदगी बता कर हमें,
खुले महफ़िल में अपना ग़ुरूर जताते हुए ।

मोहब्बत तो यारा हम दोनों ने की,
फिर क्यूँ छोड़ गए सारे इल्जाम हम पे लगाते हुए ।

दिलों के फासले टुटने से पहले,
चले गए हमें जुदाई का मुक़द्दर बताते हुए ।

काश थोड़ी इनायत हम पे दिखाते,
बेबस दिल को जरा सँवारते हुए ।

अश्क़ों को उनका क़सूर बताते,
फिर छोड़ जाते हमें
तुम्हारी मोहोब्बत का लिहाज़ करते हुए ।

 #अनुरक्ता  ❤️🙇🏻‍♀️
Old one from draft!!
क्यूँ छोड़ गए अपनी ज़िंदगी बता कर हमें,
खुले महफ़िल में अपना ग़ुरूर जताते हुए ।

मोहब्बत तो यारा हम दोनों ने की,
फिर क्यूँ छोड़ गए सारे इल्जाम हम पे लगाते हुए ।

दिलों के फासले टुटने से पहले,
चले गए हमें जुदाई का मुक़द्दर बताते हुए ।

काश थोड़ी इनायत हम पे दिखाते,
बेबस दिल को जरा सँवारते हुए ।

अश्क़ों को उनका क़सूर बताते,
फिर छोड़ जाते हमें
तुम्हारी मोहोब्बत का लिहाज़ करते हुए ।

 #अनुरक्ता  ❤️🙇🏻‍♀️
Old one from draft!!
sonia6684172814274

SoNia

New Creator