Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन खामोशियों विरानियों से अक्सर बात होती है जब होत

इन खामोशियों विरानियों से अक्सर बात होती है
जब होते हैं अकेले में खुद मुलाक़ात बात होती है

कौन तुम्हरा अपना है कौन पराया है
जानते हो क्या
अच्छा वो जो बीच राह में तुम्हे छोड़ गए थे
अब भी उन्हें अपना मानते हो क्या

वो लोग तुम्हे दर्द देते हैं हिसाब उनका रखते
नहीं हो क्या
रिश्ते निभाते निभाते कितना रोए हो तुम बहुत जख्म मिले
यार फिर भी तुम थकते नहीं हो क्या

कभी अपने लिए भी जिन्दगी जिया करो
सबको खुश रखने की ज़िद छोड़ दो ना
इन बिखरे रिश्तों को कब तक समेटोगे
तोड़ दो ना

me 👉सुनो
अपनों की खुशी में ही मेरी खुशी है
इन्हें छोड़कर कहां जाऊंगा
ये रिश्ते नाम के ही सही मगर अपने हैं
इन्हें तोड़कर क्या पाऊंगा। #khud_se_baat #alone
इन खामोशियों विरानियों से अक्सर बात होती है
जब होते हैं अकेले में खुद मुलाक़ात बात होती है

कौन तुम्हरा अपना है कौन पराया है
जानते हो क्या
अच्छा वो जो बीच राह में तुम्हे छोड़ गए थे
अब भी उन्हें अपना मानते हो क्या

वो लोग तुम्हे दर्द देते हैं हिसाब उनका रखते
नहीं हो क्या
रिश्ते निभाते निभाते कितना रोए हो तुम बहुत जख्म मिले
यार फिर भी तुम थकते नहीं हो क्या

कभी अपने लिए भी जिन्दगी जिया करो
सबको खुश रखने की ज़िद छोड़ दो ना
इन बिखरे रिश्तों को कब तक समेटोगे
तोड़ दो ना

me 👉सुनो
अपनों की खुशी में ही मेरी खुशी है
इन्हें छोड़कर कहां जाऊंगा
ये रिश्ते नाम के ही सही मगर अपने हैं
इन्हें तोड़कर क्या पाऊंगा। #khud_se_baat #alone
nojotouser5322994935

Nikhil Kumar

Silver Star
New Creator