मरने के बाद भी जिया जाता है, अपने ख़्याल अपनी पहचान से, मगर, जीते जी लोग समझ नहीं पाते।लोग अक्सर समझ तब आती है जब कोई चला जाता है।। क्या होगी वो जिंदगी जो खत्म हो जाये ख्वाब बस इतना सा है कि नाम अमर हो जाये #yqbaba