सबसे अलग सबसे जुदा है बीहू पर्व पर गर्व सदा ना ही जाति ना ही धर्म कर्म प्रधान है इसका मर्म नए फ़सल के आने पर स्त्री पुरूष बूढ़े बच्चे खुशियां मनाते हैं सब मिलकर हर दिन का होता अलग-अलग काम गौ सेवा और प्यार मोहब्बत नए वस्त्र और 'उत्सव' नाम फोक डांस करते-करते घुल-मिल जाते इक-दूजे से फ़िर बंध जाते हैं इक-दूजे से डोर नई पकड़े-पकड़े बह चलते हैं बीहू में बहते जीवन धारा संग फिर फसल नया जब आता है मन को बीहू बहुत ही भाता है । ©Murari Shekhar सबसे अलग सबसे जुदा #Bihu2021 #Nojoto #NojotoHindi #NojotoEnglish #Love #Happy #NojotoApp #NojotoFilms #NojotoNews #Trending