तू कितना भी भाग ले पर हमारी दोस्ती बहुत जिद्दी है , जंहा जाएगी साथ ही जाएगी । मैं अपने दोस्त के कंधों से लिपट गया मेरे गुलाबी कमीज़ पर अब सावन-भादो के बादल एक साथ बरस रहे थे। रोज शाम हम bollywood के गानों पर साथ थिरक भी लेते है, कभी जींस-टी शर्ट में तो कभी धोती कुर्ते में देर रात तक सड़को पर टहलते है और school की last बेंच पर जिंदगी की मुस्कुराहटे बाट लेते है एक तेरी यारी का ही सातो जन्म हकदार हूँ मैं तेरा यार हूँ मैं…!😊👍👌 #happyfriendshipday #यारी_में_दुनिया_सारी #दोस्ती_शब्द_नही_एहसास_है #collabwithme rj rehan roy