काश... मेरी ज़िंदगी में तेरा साथ होता मेरे हाथों में तेरा हाथ होता... कुछ और ज्यादा हमारी मुलाकातें होती, बयां करने को कुछ और भी यादें होती... यूँ सब्र का मेरे इम्तेहान ना होता, तुम्हें चाहने के अलावा कोई, और मुझे काम ना होता... हम पूरी ज़िंदगी साथ बिताते, तुम सिर्फ मुझसे, मैं तुमसे, ज़िंदगी भर प्यार जताते... तुम यूँ मुझे देख मुस्कुराती, मेरे चेहरे पर भी इक मुस्कान ले आती... दूरियां ये काश कम हो जाती, तो ज़िंदगी भी हमारी हसीन हो जाती... पर अब ये हर सुबह बिन तेरे ही होती है, रात के शोर में भी बड़ी ख़ामोशी होती है... यूँ ऐसे मुझसे ज़िया नहीं जाता, दर्द बयां अब किसी से किया नही जाता... जो इश्क़ तुमसे किया है,मैंने वो किसी और से किया नही जाता... चलने लगा हूँ सफ़र में, अकेले ही मैं, की, तू ठहरी रह गई मुझमें, और मैं खुद से मिल ही नही पाता... राधे_गोविंद काश! #zindgi #she #love #pain #life #situtation #quotes #hindi #shayari #poetry