इस बेरहम जमाने में वफ़ा कौन करता यहाँ दिल तोड़ने वाले देखें दवा कौन देता है यहाँ शिकवे शिकायत इल्जामों का दौर यहाँ दुआ अब किसके लिए कौन करता है यहाँ दिल काँच की तरह टूट- टूट कर बिखर गया भला दिल टूटने की परवाह करता है कौन यहां इन पलकों पे सपने हजारों देखें थे मगर इन सपनों से खेले बिना रह पाता है कौन यहाँ दिल फूलों की तरह नाज़ुक था मेरा भी पर फूलों को मसलें बिना रह पाता है कौन यहाँ अब दिल को ज़रा पत्थर बना लो Queen सुना है पत्थरों को चोट पहुँचाता नहीं ,कोई यहाँ ।। #dard #मोहब्बत #बेवाफ़ाई #pathar #dillagi #poetry #shayari #squeen