Nojoto: Largest Storytelling Platform

इबादत जिंदगी की सबसे खूबसूरत सौगात है इश्क, प्यार

इबादत

जिंदगी की सबसे खूबसूरत सौगात है इश्क,
प्यार सच्चा हो तो कोहिनूर हीरा है ये इश्क।

मेरे साँसों में महकता है हमेशा तेरा ही इश्क,
दिल की धड़कनों में धड़कता है तेरा इश्क।

खुदा से हूबहू मिलती है सूरत मेरे प्यार की,
मेरी मोहब्बत के साथ इबादत हो जाती है।

जमी पर पड़ते नहीं है पाँव मेरे तेरे इश्क में,
हमें जमीन आसमाँ सब एक नजर आता है।

धोखे व फरेब से जुदा-जुदा है ये मेरा इश्क,
वफा व विश्वास की नींव पर टिका है इश्क।

मेरा इश्क मेरे लिए दुआ और मेरी मन्नत है,
मेरा इश्क मेरे लिए कलमा और आयत है।

तुझसे ही जुड़ी है मेरी जिंदगी की खुशियाँ,
तुझसे ही है मेरी प्यार की दुनियाँ जनन्त है।

-"Ek Soch"







 1/30
#kkइबादत
#कोराकाग़ज़
#collabwithकोराकाग़ज़
#रमज़ान_कोराकाग़ज़
#KKR2021
इबादत

जिंदगी की सबसे खूबसूरत सौगात है इश्क,
प्यार सच्चा हो तो कोहिनूर हीरा है ये इश्क।

मेरे साँसों में महकता है हमेशा तेरा ही इश्क,
दिल की धड़कनों में धड़कता है तेरा इश्क।

खुदा से हूबहू मिलती है सूरत मेरे प्यार की,
मेरी मोहब्बत के साथ इबादत हो जाती है।

जमी पर पड़ते नहीं है पाँव मेरे तेरे इश्क में,
हमें जमीन आसमाँ सब एक नजर आता है।

धोखे व फरेब से जुदा-जुदा है ये मेरा इश्क,
वफा व विश्वास की नींव पर टिका है इश्क।

मेरा इश्क मेरे लिए दुआ और मेरी मन्नत है,
मेरा इश्क मेरे लिए कलमा और आयत है।

तुझसे ही जुड़ी है मेरी जिंदगी की खुशियाँ,
तुझसे ही है मेरी प्यार की दुनियाँ जनन्त है।

-"Ek Soch"







 1/30
#kkइबादत
#कोराकाग़ज़
#collabwithकोराकाग़ज़
#रमज़ान_कोराकाग़ज़
#KKR2021