प्रभु देख तेरी बनायी हुई दुनिया में क्या हो रहा है अब खुले आसमान में सांस लेना मुहाल हो रहा है। जीवन बचाने के लिए रसायनों का उपयोग हो रहा है शुद्ध हवाओं में सांस लेना से हमें रोका जा रहा है। सुबह की सैर,रात तक जागना बंद हो गया आस पड़ोस के लोगों से बात करना बंद हो गया। खैर प्रकृति! ये महामारी तेरा कोई प्रकोप नहीं है ये हमारे द्दारा किए गए कर्मों का हमें मिल रहा है। प्रकृति!हमने ही तेरी शुद्ध हवाओं में जहर घोला है हम सब ने मिलकर नदियों के पानी को गंदा किया है। प्रकृति हम स्वीकार करते हैं हमने अपराध किया है पर "प्रकृति" तू तो इतनी निष्ठुर नहीं हो सकती है। जिस तरह से अब तक हम पर एहसान करती आई हैं ठीक उसी तरह एक बार और हम पर एहसान कर दे। प्रकृति इस महामारी से बचने का कोई उपाय सुझा दे हम सब तेरे हमेशा से ॠणी रहें हैं और आगे भी रहेंगे। सुन ले! तू हम सब की प्रार्थना ऐ मेरी प्रकृति हम सब को इस महामारी से मुक्त कर दे ऐ मेरी प्रकृति ।। ✍️ श्रेया "सोनल" #Passion #COVID #COVIDー19 #potery #kavita #Stay #staysave #stayhome