Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर कर्म में मेरे उसे संदेह का आभाश है दिन के उजाले

हर कर्म में मेरे उसे संदेह का आभाश है
दिन के उजाले से रात के अंधेरे तक
मेरे चेहरे से लेकर दफ्तर बैग तक शायद
उसे किसी अनजान चीज़ की तलाश है

मेडम का दफ्तर से आते ही पाकघर को निहारना
गंदे बर्तन और चाय के पतीले का
बीते आंठ घंटे की कहानी को
क्षणों में चलचित्र की भांति विस्तार से दिखाना

कदम बढ़ाकर उसका
मुख्य द्वार से होकर गुजरना
जूतों और चप्पलों का अपने
भ्रमण की कहानी दर्शाना

यही तक काफी होता तो ठीक था पर अब
उसका कचरा पात्र को पैनी नज़र से टटोलना
मैनें क्या क्या खाया क्या क्या फैका
उसका ब्यौरा कचरापात्र से निकलवाना

मैं भी किसी व्योमकेश से कम नहीं हूँ
हर बात को उसकी भली भांति जानता हूँ
अपने हर जुर्म के लिए, पकड़ा जाऊ इसलिए
हर जुर्म के बाद सबूत अवश्य छोड़ता हूँ

वो दिल की अच्छी है इसका आभाश है मुझे
हर टोक में मंद मंद हँसी का आभाश है मुझे
गर में गलतियाँ ना करूँ तो रिश्ते में रह ही क्या जाएगा
और किसी दिन वो मुझे ना टोके
तो शायद मेरा ये दिल धड़कना रुक जाएगा
तो शायद मेरा ये दिल धड़कना रुक जाएगा जासूस पत्नी बेचारा पति
#WOD #WIFE #पत्नी #nojoto #nojotohindi #writer ##hindiwriter #poet #poemwriter #aashishvyas #CTL  
#pyar #love #kavi #kavita #poet #poem #poetry #poemwriter
हर कर्म में मेरे उसे संदेह का आभाश है
दिन के उजाले से रात के अंधेरे तक
मेरे चेहरे से लेकर दफ्तर बैग तक शायद
उसे किसी अनजान चीज़ की तलाश है

मेडम का दफ्तर से आते ही पाकघर को निहारना
गंदे बर्तन और चाय के पतीले का
बीते आंठ घंटे की कहानी को
क्षणों में चलचित्र की भांति विस्तार से दिखाना

कदम बढ़ाकर उसका
मुख्य द्वार से होकर गुजरना
जूतों और चप्पलों का अपने
भ्रमण की कहानी दर्शाना

यही तक काफी होता तो ठीक था पर अब
उसका कचरा पात्र को पैनी नज़र से टटोलना
मैनें क्या क्या खाया क्या क्या फैका
उसका ब्यौरा कचरापात्र से निकलवाना

मैं भी किसी व्योमकेश से कम नहीं हूँ
हर बात को उसकी भली भांति जानता हूँ
अपने हर जुर्म के लिए, पकड़ा जाऊ इसलिए
हर जुर्म के बाद सबूत अवश्य छोड़ता हूँ

वो दिल की अच्छी है इसका आभाश है मुझे
हर टोक में मंद मंद हँसी का आभाश है मुझे
गर में गलतियाँ ना करूँ तो रिश्ते में रह ही क्या जाएगा
और किसी दिन वो मुझे ना टोके
तो शायद मेरा ये दिल धड़कना रुक जाएगा
तो शायद मेरा ये दिल धड़कना रुक जाएगा जासूस पत्नी बेचारा पति
#WOD #WIFE #पत्नी #nojoto #nojotohindi #writer ##hindiwriter #poet #poemwriter #aashishvyas #CTL  
#pyar #love #kavi #kavita #poet #poem #poetry #poemwriter
aashishvyas3179

Aashish Vyas

Bronze Star
New Creator