#जनता कर्फ्यू जनता कर्फ्यू का फायदा यह है कि आज हम कोरोना वायरस को काफी हद तक मात देंगे और खुद को कोरोना वायरस से बचाएंगे लेकिन एक फायदा यह भी है की आज हम सब एक साथ अपने -अपने परिजनों के साथ पूरा दिन बिताएँगे , वरना तो संडे के दिन हम सब लोग अपने एक्स्ट्रा कामों में लग जाते हैं , कभी भी अपने परिवार को इतना समय नही दे पाते है , हर किसी को अपना कोई ना कोई काम होता है छुट्टी के दिन भी हम सब किसी ना किसी काम मे व्यस्त रहते हैं, कभी किसी काम से बाहर जाना पड़ता हैं, कोई अपने दोस्तों से मिलने या रिश्तेदारों से मिलने चले ही जाते लेकिन आज वह दिन है जिस दिन पूरा परिवार एक-दूसरे के साथ होगा पूरा दिन एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे, एक दूसरे को खुब हसाएंगे , मूवी देखेंगे , बातें करेंगे , मानो एक फैमिली गैदरिंग हैं आज हम एकता को प्रमाणित करते हुए एक ऐतिहासिक दिन गढ़ रहे हैं, आज हम सब अपनो के साथ मिलकर खुशी-खुशी कोरोना को हरा अपने देश से भगाएंगे। ✍️✍️माही #जनता कर्फ्यू जनता कर्फ्यू का फायदा यह है कि आज हम कोरोना वायरस को काफी हद तक मात देंगे और खुद को कोरोना वायरस से बचाएंगे लेकिन एक फायदा यह भी है की आज हम सब एक साथ अपने -अपने परिजनों के साथ पूरा दिन बिताएँगे , वरना तो संडे के दिन हम सब लोग अपने एक्स्ट्रा कामों में लग जाते हैं , कभी भी अपने परिवार को इतना समय नही दे पाते है , हर किसी को अपना कोई ना कोई काम होता है छुट्टी के दिन भी हम सब किसी ना किसी काम मे व्यस्त रहते हैं, कभी किसी काम से बाहर जाना पड़ता हैं, कोई अपने दोस्तों से मिलने या रिश्तेदारों से मिलने चले ही जाते लेकिन आज वह दिन है जिस दिन पूरा परिवार एक-दूसरे के साथ होगा पूरा दिन एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे, एक दूसरे को खुब हसाएंगे , मूवी देखेंगे , बातें करेंगे , मानो एक फैमिली गैदरिंग हैं आज हम एकता को प्रमाणित करते हुए एक ऐतिहासिक दिन गढ़ रहे हैं, आज हम सब अपनो के साथ मिलकर खुशी-खुशी कोरोना को हरा अपने देश से भगाएंगे। ✍️✍️माही #जनता_कर्फ्यू #कोरोना_वायरस #nojoto