Nojoto: Largest Storytelling Platform

किर्ती जन्मोत्सव ***************** नन्ही परी तेरा

किर्ती जन्मोत्सव
*****************
नन्ही परी तेरा आना ही ,
ईश्वर का बडा़ उपहार है !
सौगात की गुल्लक में भरकर ,
लायी खुशियाँ मेरे द्वार है !
कहने को हमसे छोटी है ,
आदत में बड़ी ही खोटी है!
रोतो को हसाये जल्दी से ,
खुद बात -बात में रोती है !
ना देख सके गमगीन कभी ,
वो जान हम पे देती है !
कराटे की उस्ताद है वो ,
बन फिरती गुरू दिन रात है वो !
गुरू जी हम पर दया करो, 
अपने शिष्य गठन से दफा करो !
पर्वत के शिखर से हो ऊँची, 
तेरी हौसले की उडान हो !
सम्मानित हो सत्कर्मो से ,
सतकर्म तेरी पहचान हो !
करे हासिल तू तेरी मंजिल ,
जग मे भी तेरा गुणगान हो !
दू दुआँ तूझे जन्मोत्सव पे ,
तेरा हर सपना साकार हो !!
           रीना"मंजुलाहृदय"

©Reena Sharma "मंजुलाहृदय" kirti Sharma #haapybirthdaykirti
#kirtijamotsav #manjulahriday
किर्ती जन्मोत्सव
*****************
नन्ही परी तेरा आना ही ,
ईश्वर का बडा़ उपहार है !
सौगात की गुल्लक में भरकर ,
लायी खुशियाँ मेरे द्वार है !
कहने को हमसे छोटी है ,
आदत में बड़ी ही खोटी है!
रोतो को हसाये जल्दी से ,
खुद बात -बात में रोती है !
ना देख सके गमगीन कभी ,
वो जान हम पे देती है !
कराटे की उस्ताद है वो ,
बन फिरती गुरू दिन रात है वो !
गुरू जी हम पर दया करो, 
अपने शिष्य गठन से दफा करो !
पर्वत के शिखर से हो ऊँची, 
तेरी हौसले की उडान हो !
सम्मानित हो सत्कर्मो से ,
सतकर्म तेरी पहचान हो !
करे हासिल तू तेरी मंजिल ,
जग मे भी तेरा गुणगान हो !
दू दुआँ तूझे जन्मोत्सव पे ,
तेरा हर सपना साकार हो !!
           रीना"मंजुलाहृदय"

©Reena Sharma "मंजुलाहृदय" kirti Sharma #haapybirthdaykirti
#kirtijamotsav #manjulahriday