ऑपरेशन के दौरान घायल आर्मी Dogs को , या रिटायरमेंट आर्मी Dogs को जहर का टीका देकर मार दिया जाता है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए..!!! ये पद व रेंक मिले पेंशनर कुत्ते होते हैं, इन्हे बैठाकर खिलाना चाहिए ।इनके लिए Dog Homes बना दिए जाने चाहिए । हमारी #Animal_Rights_Activist मेनका गांधी जी इस बावत क्या सोच रखती है ? सिर्फ रक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर विरोध जताने से काम नही चलेगा । आप सभी मित्रों से इस #फौजी_दिल 💞 का निवेदन है, की इस जानकारी को सभी मित्रों के पास भेजे .!! ये बात सरकार तक पहुंचाएं ताकि हमारे जांबाज सिपाही आर्मी Dogs का भविष्य उ्ज्वल हो सके .! और ये अपनी बाकी बची जिंदगी पूरे सम्मान के साथ गुजारे..!!! 🚩जय हिन्द 🇮🇳वन्देमातरम 🚩