मैं बिछा देना चाहता हूं, तुम्हारे प्रेम को घर की छप्पर पे. जैसे खेत में बीज डाले जाते हैं! ताकि वो फिर से उग आये. और मेरा घर फिर से महक उठे तुम्हारे प्रेम की सौंधी खुशबू में!!! ताकि जीवन के अप्रत्याशित पतझड़ में भी हरा भरा हो सके घर आगन!!! #Romanseth #depression