सम्मान हमेशा *✍🏻“सुविचार"*📝 🌟*“25/4/2021”*🌟 🖋️ *“रविवार”*✨🖊️ एक अच्छा “पति” एवं एक अच्छी “पत्नी” बनने का पहला चरण है “मित्रता” अथवा “सखा” (प्रेम)... जब तक एक “पति पत्नी” अपने इस “संबंध” में “मित्रता” का “महत्व” नहीं समझते तबतक ये “संबंध” कहीं “अधुरा” रह जाता है और फिर इस “संबंध” में जन्म लेती है वो “भावनाएं”,“अधिकार”, जैसे “अभिमान”, ये “द्वेष भावनाएं” जो इस “संबंध” को “तोड़ने” की पहली “नींव” होती है तो अपने “पत्नी” पर “अधिकार” जताने से पूर्व आप स्वयं से पूछिए, कि आप अपने “जीवनसाथी” के सबसे “अच्छे मित्र” या “सखा” है, ये “संबंध” “सुधर” जाएगा और इस संबंध में सदैव “प्रेम” रहेगा, *🖊️“अतुल शर्मा🖋️📝✨* ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 🌟*“25/4/2021”*🌟 🖋️ *“रविवार”*✨🖊️ #“पति” #“पत्नी”