Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितने अजीबोगरीब चेहरे इस भीड़ भरी दुनिया मे दिख रहे

कितने अजीबोगरीब चेहरे इस भीड़ भरी दुनिया मे दिख रहे है,
जैसे हम चेहरो के जंगल मे घुम रहे है|
चेहरो के इस भिड़ में कई चेहरे जाने पहचाने लगते हैं
कई चेहरे खूब प्यारे लगते हैं तो कई चेहरे खुंखार लगते है|
है अगर कोई चेहरा डरावना तो कोई चेहरा लुभावना भी है
चेहरो के इस भीड़ मे कुछ चेहरे पराये तो कुछ चेहरे अपनो के भी है|
लगते है जो कुछ प्यारे तो कुछ घिनौने भी लगते है
चेहरों की बहुत भीड़ में कौन कैसा हैं ए समझ पाना मुश्क़िल हैं| सभी दोस्तों को प्यार भरा "नमस्कार"

🎀
आप सभी के लेखन को और बेहतर बनाने के लिए यहां पर रूटीन पोस्ट की जाती हैं पर सुबह की पहली पोस्ट में से ही एक सर्वश्रेष्ठ प्रतिलिपि / Write up को चुन कर Testimony रिपोस्ट से 
सम्मानित किया जाएगा ।

 🎀
रूटीन पोस्ट की Collab समय सीमा सिर्फ़ 4 घंटे या अगली रूटीन पोस्ट पर ख़तम हो जाती हैं ।
कितने अजीबोगरीब चेहरे इस भीड़ भरी दुनिया मे दिख रहे है,
जैसे हम चेहरो के जंगल मे घुम रहे है|
चेहरो के इस भिड़ में कई चेहरे जाने पहचाने लगते हैं
कई चेहरे खूब प्यारे लगते हैं तो कई चेहरे खुंखार लगते है|
है अगर कोई चेहरा डरावना तो कोई चेहरा लुभावना भी है
चेहरो के इस भीड़ मे कुछ चेहरे पराये तो कुछ चेहरे अपनो के भी है|
लगते है जो कुछ प्यारे तो कुछ घिनौने भी लगते है
चेहरों की बहुत भीड़ में कौन कैसा हैं ए समझ पाना मुश्क़िल हैं| सभी दोस्तों को प्यार भरा "नमस्कार"

🎀
आप सभी के लेखन को और बेहतर बनाने के लिए यहां पर रूटीन पोस्ट की जाती हैं पर सुबह की पहली पोस्ट में से ही एक सर्वश्रेष्ठ प्रतिलिपि / Write up को चुन कर Testimony रिपोस्ट से 
सम्मानित किया जाएगा ।

 🎀
रूटीन पोस्ट की Collab समय सीमा सिर्फ़ 4 घंटे या अगली रूटीन पोस्ट पर ख़तम हो जाती हैं ।