कई बार स्री होना भी मुश्किल की बात लगती है। कितनी जरूरतों को, कितने शौकों को, कितनी उमीदों को बस इस लिए छोड़ना होता है कि लोग क्या कहेंगे। हमारी परवरिश ऐसे नही हुई है। ये, ये हमारे संस्कार नही है। हम जिस कुल खानदान से है, वहाँ ये सब नही होता, ना होगा। कई बार खुद को हारना पड़ता है। कई बार खुद को संभालना पड़ता है। उस परिस्थिति से जिसमें अपने आप को खुद पहुचाया है। अपनी मर्जी से,पर फिर भी संभालना पड़ता है। क्योंकी स्रीयो के लिए गये फैसलों बस उन तक सीमित नही होते। पर होने चाहिए, कुछ चीजें बस उनके हक में होनी चाहिए। कुछ एक बाते जो वो अपने लिए सोचती है। बिना डरे, बिना सोचे, उन्हें बस कर लेना चाहिए । कभी तो हमारी जिंदगी बस हमारी हो, कभी तो हमारे फैसलो का असर बस हम पर हो, कभी तो ये डर खत्म हो की हमारे फैसले दुसरो के लिए नही, हमारे लिए ही है। बस हमारे लिए............ #शिवानी_सोलंकी_चौहान ©💖 #ShivaniHiya 💖