मैं बनकर जोगन काशी के घाटों पर मंडराऊँ हे बाबा विश्वनाथ करो कृपा कुछ ऐसी मैं तुम्हारी हो जाऊँ गली कूचे में शोर तुम्हारे नाम का मचाऊँ हे बाबा विश्वनाथ करो कृपा कुछ ऐसी साधिका तुम्हारी बन जाऊँ मैं सुरमई लय में तुम्हारी आरती गाऊँ हे बाबा विश्वनाथ करो कृपा कुछ ऐसी मैं तुम्हारे चरणों की "अनाम" दासी बन जाऊँ। #गढ़वालीगर्ल #अनाम #जोगन #बनारस_का_घाट #बाबा_विश्वनाथ #अनाम_ख़्याल #रात्रि_चिंतन