जब से आप मेरी जिंदगी में आये हैं । मेरी जिंदगी में रंग इंद्रधनु बन आये हैं । पहले तो मेरा दिल कोरा कागज था , उस पर आप अपना नाम लिख लाये है अब लगता है एक दूजे में हम समाये हैं और दिल की दास्तां हम लिख आये हैं। हमे एक दूजे से जुदा होना गवारा नही क्योंकि दो जिस्म एक जान बन सांसो में समाये हैं । दो जिस्म एक जान ।