Nojoto: Largest Storytelling Platform

अलविदा मोहब्बत नाता कुछ मोहबबत से इस कदर तोड दिया.

अलविदा मोहब्बत नाता कुछ मोहबबत से इस कदर तोड दिया..., 
चाहकर भी नही जायेगे, कभी कुछ यूँ खुद को मोड लिया..., 
बहुत हुआ ये खेल, जिस मे दिलो की बली चढ गई..., 
सब ने बस अपनी सोची, दूसरे के कभी नहीं..., 
कैसा प्यार, कैसा अहसास अब ये हवा में गुजरता है..., 
इतिहास गवाह सच्चे प्यार का, आज भी किताबो मे बिकता है.., 
वो कैसा रिश्ता जो मतलबी बन सारे फैसले खुद ले जाए.., 
चाहे उस की राह मे दूसरी जिंदगी आहे भरती रह जाए..., 
अलविदा मोहबबत तुझको, बार बार ये खता नही होती.., 
एक से ही सीखे सारे सबक, बार बार न अब हमे जरूरत होगी..., #Nojotohindi#अलविदा मोहबबत#....👍
अलविदा मोहब्बत नाता कुछ मोहबबत से इस कदर तोड दिया..., 
चाहकर भी नही जायेगे, कभी कुछ यूँ खुद को मोड लिया..., 
बहुत हुआ ये खेल, जिस मे दिलो की बली चढ गई..., 
सब ने बस अपनी सोची, दूसरे के कभी नहीं..., 
कैसा प्यार, कैसा अहसास अब ये हवा में गुजरता है..., 
इतिहास गवाह सच्चे प्यार का, आज भी किताबो मे बिकता है.., 
वो कैसा रिश्ता जो मतलबी बन सारे फैसले खुद ले जाए.., 
चाहे उस की राह मे दूसरी जिंदगी आहे भरती रह जाए..., 
अलविदा मोहबबत तुझको, बार बार ये खता नही होती.., 
एक से ही सीखे सारे सबक, बार बार न अब हमे जरूरत होगी..., #Nojotohindi#अलविदा मोहबबत#....👍
nehu2353065834635

Neha

New Creator