Nojoto: Largest Storytelling Platform

पर्यावरण तपती गर्मी में (सूरज की )रोशनी दुश्मन

पर्यावरण  

तपती गर्मी में (सूरज की )रोशनी
दुश्मन नजर आती हो 
पर तुम रहम मत करना
और  बूंदें तुम भी मत आना
जरा उनकी भी रोटी
ताबे में आने से पहले जल जाने दो
जल जाने दो उनके AC और COOLER को
और पिघल जाने दो लोहे के पंखे को
उबाल जाने दो इंजन 
और बिखर जाने दो इंसानों को पानी के लिए
और तड़पने दो तब तक
जब तक राजा को होश ना आ जाए
जल जाने दो राजा की मूर्खता को
और पता चल जाने दो 
ग्लोबल वार्मिंग की आहट उसको भी
जंगल को उजड़ जाने दो 
जब तक प्यार न उमड़ पड़े 
जंगल के लिए
और आदिवासी नजर आने लगें 
इंसान सब को
और सभी पानी पानी करते हुए
भागने लगें सूखी नदी की ओर
और समझ पाए नदी की असली पूजा
कि सिर्फ पुत्र घोषित कर देना ही काफी नहीं हैं
और भव्य आरती नदी की सेवा नहीं है
और (बारिश की) बूंदें जब तुम आना तो
धीरे धीरे मत आना
जैसे तपिस से राहत पहुंचा रही हो
और माफ कर रहीं हो नई नई मूर्खता के लिए
तुम बहुत जोर से आना और
बहा के ले जाना अपने साथ
मूर्ख राजा को
और लालची प्रजा को .......
जरा राहत मिले इंसानों को।

©Vikram Prashant "Tutipanktiyan " rahat

#EnvironmentDay2021 
#tutipanktiyan 
#vikram_prashant
पर्यावरण  

तपती गर्मी में (सूरज की )रोशनी
दुश्मन नजर आती हो 
पर तुम रहम मत करना
और  बूंदें तुम भी मत आना
जरा उनकी भी रोटी
ताबे में आने से पहले जल जाने दो
जल जाने दो उनके AC और COOLER को
और पिघल जाने दो लोहे के पंखे को
उबाल जाने दो इंजन 
और बिखर जाने दो इंसानों को पानी के लिए
और तड़पने दो तब तक
जब तक राजा को होश ना आ जाए
जल जाने दो राजा की मूर्खता को
और पता चल जाने दो 
ग्लोबल वार्मिंग की आहट उसको भी
जंगल को उजड़ जाने दो 
जब तक प्यार न उमड़ पड़े 
जंगल के लिए
और आदिवासी नजर आने लगें 
इंसान सब को
और सभी पानी पानी करते हुए
भागने लगें सूखी नदी की ओर
और समझ पाए नदी की असली पूजा
कि सिर्फ पुत्र घोषित कर देना ही काफी नहीं हैं
और भव्य आरती नदी की सेवा नहीं है
और (बारिश की) बूंदें जब तुम आना तो
धीरे धीरे मत आना
जैसे तपिस से राहत पहुंचा रही हो
और माफ कर रहीं हो नई नई मूर्खता के लिए
तुम बहुत जोर से आना और
बहा के ले जाना अपने साथ
मूर्ख राजा को
और लालची प्रजा को .......
जरा राहत मिले इंसानों को।

©Vikram Prashant "Tutipanktiyan " rahat

#EnvironmentDay2021 
#tutipanktiyan 
#vikram_prashant