Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस बार दिवाली पर बस दिल जला साँसों में बारूद के त

इस बार दिवाली पर बस दिल जला

साँसों में बारूद के तंज सुलगते रहे
और बुझा दिए गए दिये की कालिख सीने को काटती रही
मेरे वज़ूद फटे पटाखों सा चीथड़ों में सिमट गया

ना रौशनी हुई, ना आतिशबाजी
बस अमावस का रंग तारी रहा

  आठ सालों तक
 जिन पैरों से चलकर लक्ष्मी ने दस्तक दी थी
उन पर उल्टा चलना आसान तो नहीं होता #Deepawali
#दिवाली
#kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #meethashona
#na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair
#ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर
इस बार दिवाली पर बस दिल जला

साँसों में बारूद के तंज सुलगते रहे
और बुझा दिए गए दिये की कालिख सीने को काटती रही
मेरे वज़ूद फटे पटाखों सा चीथड़ों में सिमट गया

ना रौशनी हुई, ना आतिशबाजी
बस अमावस का रंग तारी रहा

  आठ सालों तक
 जिन पैरों से चलकर लक्ष्मी ने दस्तक दी थी
उन पर उल्टा चलना आसान तो नहीं होता #Deepawali
#दिवाली
#kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #meethashona
#na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair
#ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator