Nojoto: Largest Storytelling Platform

फूल की क़ीमत घटाते गए लोग, कांटो को गले लगाते गए ल

फूल की क़ीमत घटाते गए लोग,
कांटो को गले लगाते गए लोग,
भारत की संस्कृति को ,
कुसंस्कृति में ढालते गए लोग,
बिटिया को दिए उपहार को ,
दहेज का नाम देते गए लोग,
समाज में ना जाने ,
कैसी बदबू फैलाते गए लोग,
भ्रूण हत्या से दहेज हत्या पर आते गए लोग,
बेटियों को ना जाने किस मोड़ पर लाते गए लोग,
रास्ते पर खुद ही कंकड़ बिछाते गए लोग,
ना माफ किए जाने वाले ,
घिनौने अपराध को करते गए लोग,
चन्द पैसों के लिए ,
बहुओं को ज़िंदा जलाते गए लोग,
इस पीड़ा को जड़ से उखाडने वाले ,
कानूनों से भी ना डरते लोग,
दुलारी बिटिया को ना जाने कैसे ज़िंदा जलाते लोग, #byrhymerqueen 
#notojohindi 

#morningcoffee
फूल की क़ीमत घटाते गए लोग,
कांटो को गले लगाते गए लोग,
भारत की संस्कृति को ,
कुसंस्कृति में ढालते गए लोग,
बिटिया को दिए उपहार को ,
दहेज का नाम देते गए लोग,
समाज में ना जाने ,
कैसी बदबू फैलाते गए लोग,
भ्रूण हत्या से दहेज हत्या पर आते गए लोग,
बेटियों को ना जाने किस मोड़ पर लाते गए लोग,
रास्ते पर खुद ही कंकड़ बिछाते गए लोग,
ना माफ किए जाने वाले ,
घिनौने अपराध को करते गए लोग,
चन्द पैसों के लिए ,
बहुओं को ज़िंदा जलाते गए लोग,
इस पीड़ा को जड़ से उखाडने वाले ,
कानूनों से भी ना डरते लोग,
दुलारी बिटिया को ना जाने कैसे ज़िंदा जलाते लोग, #byrhymerqueen 
#notojohindi 

#morningcoffee