Nojoto: Largest Storytelling Platform

zindagi सुर्ख शज़र सी कट रही ज़िंदगी है लबों पर ह

zindagi  
सुर्ख शज़र सी कट रही ज़िंदगी है 
लबों पर हसीं,आंखो में नमी है
कहना बहुत कुछ है,
पर लबों पर खामोशी आ टिकी है 
कोई अपना दर्द बताए भी तो किसे
यहां तो हर कोई अपने गम से दुखी है 
दिन भी स्याह सी रंग गई है 
ये कैसी बेबसी है
जो दिल से आ लगी है
ना ज़िन्दगी से कोई शिकवा 
फिर भी बोझ सी लगी है
है आसमां की ख्वाईश 
पर रहने को ना जमीं है
फिर भी जिए जा रहे हैं 
शायद इस उम्मीद में कि 
जैसे कोई नैया 
उस पार तो खड़ी है
शायद ! कोई तो बेबसी है
जो दिल से आ लगी है
                              Shilpi Gupta #zindgi 
#bebasi 
#khaomoshi 
#Labon 
 Harvinder Singh Er. Narendra Mahi himanshu gupta अंशुल(लफ्ज़) SS THAKUR
zindagi  
सुर्ख शज़र सी कट रही ज़िंदगी है 
लबों पर हसीं,आंखो में नमी है
कहना बहुत कुछ है,
पर लबों पर खामोशी आ टिकी है 
कोई अपना दर्द बताए भी तो किसे
यहां तो हर कोई अपने गम से दुखी है 
दिन भी स्याह सी रंग गई है 
ये कैसी बेबसी है
जो दिल से आ लगी है
ना ज़िन्दगी से कोई शिकवा 
फिर भी बोझ सी लगी है
है आसमां की ख्वाईश 
पर रहने को ना जमीं है
फिर भी जिए जा रहे हैं 
शायद इस उम्मीद में कि 
जैसे कोई नैया 
उस पार तो खड़ी है
शायद ! कोई तो बेबसी है
जो दिल से आ लगी है
                              Shilpi Gupta #zindgi 
#bebasi 
#khaomoshi 
#Labon 
 Harvinder Singh Er. Narendra Mahi himanshu gupta अंशुल(लफ्ज़) SS THAKUR
shilpigupta1124

shilpigupta

New Creator