हम चले जहां वो रास्ते वीरान नजर आते हैं देखने वाले मुझे सब हैरान नजर आते है।। रास्ते पूछते है कि अकेला क्यूं है और कदम मेरे भी बेजान नजर आते है।। आने से खिली थी कलियां दिल के आंगन में अब कहां ऐसे मेहमान नजर आते हैं।। कोई कह रहा था मुझे की बेबात हंसने वाले भी खुद से परेशान नजर आते है।। #VS_Rathee