थक चुकी हूं अब मै अपनी नादानियों से थक चुकी हूं मै अपनी रोज की परेशानियों से हा नहीं है समझदारी दुनियादारी की मुझे ना जाने क्यूं सबको अपने मानती हूं बाद में रुलाएंगे वहीं फिर भी उनके गमो को अपना मानती हूं ना किसी से अब दोस्ती रखनी ना किसी से बैर रखना बस मुझे उन अपनों की फ़िक्र है इसलिए बस अपनी खैर रखना। गर कोई भी गलती की हो मैंने अनजाने में तो मुझे माफ़ करना क्या करू इंसान हूं गलती कर जाती होंगी पर मेरे लिए अपना दिल साफ रखना #sorry#pure heart#sad#alone