Nojoto: Largest Storytelling Platform

थक चुकी हूं अब मै अपनी नादानियों से थक चुकी हूं

थक चुकी हूं अब मै अपनी नादानियों से 

थक चुकी हूं मै अपनी रोज की परेशानियों से

हा नहीं है समझदारी दुनियादारी की मुझे ना जाने क्यूं सबको अपने मानती हूं

बाद में रुलाएंगे वहीं फिर भी उनके गमो को अपना मानती हूं

ना किसी से अब दोस्ती रखनी ना किसी से बैर रखना
बस मुझे उन अपनों की फ़िक्र है इसलिए बस अपनी खैर रखना। 

गर कोई भी गलती की हो मैंने अनजाने में तो मुझे माफ़ करना 

क्या करू इंसान हूं गलती कर जाती होंगी पर मेरे लिए अपना दिल साफ रखना #sorry#pure heart#sad#alone
थक चुकी हूं अब मै अपनी नादानियों से 

थक चुकी हूं मै अपनी रोज की परेशानियों से

हा नहीं है समझदारी दुनियादारी की मुझे ना जाने क्यूं सबको अपने मानती हूं

बाद में रुलाएंगे वहीं फिर भी उनके गमो को अपना मानती हूं

ना किसी से अब दोस्ती रखनी ना किसी से बैर रखना
बस मुझे उन अपनों की फ़िक्र है इसलिए बस अपनी खैर रखना। 

गर कोई भी गलती की हो मैंने अनजाने में तो मुझे माफ़ करना 

क्या करू इंसान हूं गलती कर जाती होंगी पर मेरे लिए अपना दिल साफ रखना #sorry#pure heart#sad#alone
smitaishu8349

smita@ishu

New Creator