शिक्षक किसी ने शिक्षक से पूछा - क्या करते हो आप? शिक्षक का सुन्दर जवाब- सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ, नौ सिखिये परिंदो को बाज बनाता हूँ..। चूपचाप सुनता हूँ शिकायते सबकी, तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ..। समन्दर तो परखता है हौसलें पक्षियों के, और में डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ..। बनाये चाहे चाँद पे कोई बुर्ज ए खलीफा, और मैं तो कच्ची ईंटो से ही ताज बनाता हूँ..। #शिक्षकदिवस #शिक्षक #teacher #teachersday #study #Education #teacherspecial #teacherlove #studylove