Nojoto: Largest Storytelling Platform

एहसास हुआ आज हमे जिससे थी हमे मोहब्बत पूरे जोर शो

एहसास हुआ आज हमे
जिससे थी हमे मोहब्बत 
पूरे जोर शोर से 
गलत था मेरा उस पर यकीन 
उसने ही 
जब तोड़ा मेरा यकीन 
कर के सच बयान मुझसे
अपने मुंह से
थम गई पूरी ज़िन्दगी मेरी
लगा जैसे निकल गई 
पैरो तले से जमीन 
पर क्यो किया उसने ऐसा 
दिखावा झूठी मोहब्बत का
बस इसी सवालो में गुजरेगे 
अब जिंदगी के 
बाकी सारे दिन मेरे

©madhu Kurmi #झूठाप्यार #बेवफाई_के_किस्से
एहसास हुआ आज हमे
जिससे थी हमे मोहब्बत 
पूरे जोर शोर से 
गलत था मेरा उस पर यकीन 
उसने ही 
जब तोड़ा मेरा यकीन 
कर के सच बयान मुझसे
अपने मुंह से
थम गई पूरी ज़िन्दगी मेरी
लगा जैसे निकल गई 
पैरो तले से जमीन 
पर क्यो किया उसने ऐसा 
दिखावा झूठी मोहब्बत का
बस इसी सवालो में गुजरेगे 
अब जिंदगी के 
बाकी सारे दिन मेरे

©madhu Kurmi #झूठाप्यार #बेवफाई_के_किस्से
madhukurmi8366

madhu Kurmi

New Creator