एहसास हुआ आज हमे जिससे थी हमे मोहब्बत पूरे जोर शोर से गलत था मेरा उस पर यकीन उसने ही जब तोड़ा मेरा यकीन कर के सच बयान मुझसे अपने मुंह से थम गई पूरी ज़िन्दगी मेरी लगा जैसे निकल गई पैरो तले से जमीन पर क्यो किया उसने ऐसा दिखावा झूठी मोहब्बत का बस इसी सवालो में गुजरेगे अब जिंदगी के बाकी सारे दिन मेरे ©madhu Kurmi #झूठाप्यार #बेवफाई_के_किस्से