अगर मैं अतीत में जा पाता प्यार की चिड़िया को छोड़ कर आता हँसता गाता खिलखिलाता आकर सबको यही बताता की सब कुछ कर लें कुछ नहीं जाता पर प्यार ना करियो ओ मेरे भ्राता क्योंकि जो इसके चंगुल में जाता वापस कभी न लौट के आता मोह माया से है घिर जाता सुख ,शांति निकट नहीं आता अपनों से ये बैर करता दोस्ती में यह फूट दिलाता फिर भी कुछ न समझ में आता दलदल में ही फँसता जाता अंत में फिर वह कुछ नहीं पाता रोता गाता और चिल्लाता आकर सबको यही बताता कि सब कुछ कर ले कुछ नहीं जाता पर प्यार ना करियो ओ मेरे भ्राता 🙏 अगर अच्छा लगे तो लाइक और कॉमेंट जरूर करें 🙏 #brokenheart