Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर मैं अतीत में जा पाता प्यार की चिड़िया को छोड

अगर मैं अतीत में जा पाता  
प्यार की चिड़िया को छोड़ कर आता 
हँसता गाता खिलखिलाता 
आकर सबको यही बताता 

की सब कुछ कर लें कुछ नहीं जाता
पर प्यार ना करियो ओ मेरे भ्राता  

क्योंकि जो इसके चंगुल में जाता 
वापस कभी न लौट के आता 
मोह माया से है घिर जाता 
सुख ,शांति  निकट नहीं आता 
अपनों से ये बैर करता 
दोस्ती में यह फूट दिलाता 
फिर भी कुछ न समझ में आता 
दलदल में ही फँसता जाता 
अंत में फिर वह कुछ नहीं पाता 
रोता गाता और चिल्लाता 
आकर सबको यही बताता 

कि सब कुछ कर ले कुछ नहीं जाता 
पर प्यार ना करियो ओ मेरे भ्राता 🙏 अगर अच्छा लगे तो लाइक और कॉमेंट जरूर करें 🙏 #brokenheart
अगर मैं अतीत में जा पाता  
प्यार की चिड़िया को छोड़ कर आता 
हँसता गाता खिलखिलाता 
आकर सबको यही बताता 

की सब कुछ कर लें कुछ नहीं जाता
पर प्यार ना करियो ओ मेरे भ्राता  

क्योंकि जो इसके चंगुल में जाता 
वापस कभी न लौट के आता 
मोह माया से है घिर जाता 
सुख ,शांति  निकट नहीं आता 
अपनों से ये बैर करता 
दोस्ती में यह फूट दिलाता 
फिर भी कुछ न समझ में आता 
दलदल में ही फँसता जाता 
अंत में फिर वह कुछ नहीं पाता 
रोता गाता और चिल्लाता 
आकर सबको यही बताता 

कि सब कुछ कर ले कुछ नहीं जाता 
पर प्यार ना करियो ओ मेरे भ्राता 🙏 अगर अच्छा लगे तो लाइक और कॉमेंट जरूर करें 🙏 #brokenheart
vatsakshay3241

Vats Akshay

New Creator