हमारी बात मत पूछो यारों,हम तो गम भी नहीं जताते। अगर अश्क गिर भी गए तो अपनों के दिल जल जाते। चलो अच्छा है कम से कम मेरा गम भी सब के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के काम आता है... ऐसा नहीं है कि मैं ही इसका शिकार हुए हूँ हर एक इंसान की जिंदगी के में ये मुकाम आता है... "मैं मेरा गम और सबकी खुशी"