हमेशा अच्छे आमाल करो (Karma) क्योंकि तुम्हारे गलत आमाल की वजह से तुम्हारे मां-बाप को शर्मिंदा होना पड़ता है जिसके मां बाप इस दुनिया में नहीं है उन मरहूम(jo iss duniya me nhi hai) लोगों के सामने भी तुम्हारे आमाल पेश किए जाते हैं और अगर बच्चों ने मां-बाप के गुजर जाने के बाद यह सोचकर गलत काम किया है अरे कौन सा हमारे मां-बाप देख रहे हैं तो वह गलत है तुम्हारे हर सही और गलत आमाल की पेशगी तुम्हारे मां बाप के सामने की जाती है उनके गुजरने के बाद इसलिए हमेशा nek काम करो ताकि उन्हें दुनिया और आखिरत दोनों में शर्मिंदा ना होना पड़े jumma mubarak ❤️ ©Tarannum Sana #aamal#maa#baap#marhum# #Flower