नशा एक अभिशाप **************** शराब, गांजा, भांग, चरस, अफीम, होता सिद्ध है घातक नशे वास्तविक जीवन से पलायन मनोवृत्ति के परिचायक। इन नशों के अधिक सेवन से मस्तिष्क विकृत हो जाता है, ह्रदय की गति को तेज कर,!..... उच्च रक्तचाप बढ़ाता हैं। नशा एक अभिशाप है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन मौत के आगोश में चला जाता है, भुगतना पड़ता है परिवार को, सारा परिवार बिखर जाता है। बच्चों में अत्यंत भेदभाव करने पर वो हीनभावना से ग्रसित हो जाते है, प्यार की कमी के कारण, ऐसे लोग विद्रोह स्वरूप नशे की ओर मुड़ जाते हैं। #नशा_अभिशाप #शब्द_वाटिका #shabd_watika