Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेमी प्रेमिका के एहसास को पिरोती मेरी ये रचना

प्रेमी प्रेमिका के एहसास को पिरोती मेरी ये रचना 

*********************
वो है अजनबी 
पर वो सबसे करीब लगता है
************************
रिश्तें का कोई नाम नही
पर उसकी परवाह से 
वो रिश्तें से भी ऊपर ठहरता है
बातें उसकी करशमाई सी
जब वो बात करता है
आखें बंद कर उसको बस सुनती जाऊ
हर पर दिल यही तो कहता है
************************
वो है अजनबी 
पर वो सबसे करीब लगता है
आंखो की गहराई मे
जब मै उसके देखती हूं
तो उसके खातिर बेशूमार प्यार उमड़ता है
ओझल न हो ये पल कभी 
मन मे बस यही बात चलता है
*******

©ypsindia
  #ypsagra
yps98974999187860

ypsindia

New Creator

#ypsagra

126 Views