तारे सपने में करो गी पूरे हा। मां में करो गी तेरे वो अधूरे सपने जो तूने खुली आंखों से देखा है में तेरी बेटी हूं में और पापा की पारी तू मुझे से भी वो ही उम्मीद रखा जो तू और पापा रखते है एक बेटे से हा। हु में लड़की तो क्या हुआ। मां तू भी तो है एक लड़की तो मुझे क्यों मर रही है। क्या तुझको नहीं पता कि अब लडके से लड़किया है आगे क्या तुझे प्यार मिलने से पहले ही मर दिया गया बोला बोला मां अब क्यों है चूपा क्या तुमको मेरी पुकार सुनाई नहीं दे रही है मां तू मुझे जीने दे मां चाहे तू एक कमरे में बंद कर दियो और कभी कभी खाना दे दियो में तुझसे कभी किसी भी चीज़ों के लिए जीदा नहीं करो गी और ना ही बोलो गी की अपने हाथो से मुझे खाना खिला मुझे भाईयो की तरह मत पड़ाई यो में सरकारी सोकूल में ही पड़ा लोगी save women and children क्या सच में लड़की या आलगा है लडको से