तुम ख़ुद नहीं पर खुद में हमें तो रहने दो, तुम ना सही पर हमें तो सहने दो। जब चाहे आओगे चले जाओगे, ख़ुद ना सही पर हमें कुछ कहने दो। दिल ने ख़्वाब कई सजाए थे तेरे लिए, समझ ना सके,सब आंसुओ में बहनें दो। बेवजा ही तुमसे उम्मीद लगाए बैठे है, तुम चले ही जाओ,अब रहने दो। ©chandan mishra #rahne_do