मेरे जीने का जरिया पुछने वालों को जवाब मिल गया, जब हाथो में मेरे उन्हें शिव का नाम मिल गया, खुली छूट दी है दुश्मनों को जो मन हो बड़बड़ाए हम बस मुस्करा देते है कह के “ॐ नमः शिवाय"..., लाल आंखें देख कर भी नहीं समझे तो बेशक नासमझ हो, हम उसी के बन्दे जो त्रिशूल-धारी और सिर पर जिसके चांद हो, वक़्त के मोहताजों दिल में बसाहो “महाकाल” को ~~~~~RpZr...... #RpZr #poeticflames #trends #mahakal