Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो पन्नों को थोड़ा पलटते हैं , पीछे गई जिंदगी को

चलो पन्नों को थोड़ा पलटते हैं ,
पीछे गई जिंदगी को टटोलते हैं ,
कुछ लम्हें तो याद आयेंगे ,
थोड़ा रुलाएंगे ,तो थोड़ा हसाएंगे ,
अपनों की याद दिलाएंगे ,
जो चले गए आंखों से दूर ,
पर दिल के कोने में ,
पास होने का अहसास कराएंगे ,
चलो पन्नों को थोड़ा पलटते हैं ...!!

©GauRi
  #kitaabein #बीतीबातें