हौसलो को साथ रख, मंजिलो की आस रख। राहे खुद छोटी हो जाएगी, तू खुद पर विश्वास रख।। चुना है रास्ता तुने, चलना भी तुझे ही होगा। हार कर खुद से यूँ ना, खुद को जीत से आग रख।। थक कर बैठने से, कहा होती है आसान राहे। भूख हो तरक्की की तो, मेहनत पर विश्वास रख।। असमा छूना इतना भी आसान नही "हिया। फिर भी छूना है तो, अपने पंखों पर विश्वास रख।। #शिवानी_सोलंकी_चौहान ©💖 #ShivaniHiya 💖 विश्वास रख