Life में पहली बार fail होने का experience पता है, बड़ा dark होता है yrr, सारी गलतियां दिमाग में flashback की तरह चलने लगती हैं। ऐसा लगता है एक बार,एक बार पीछे जाके उन्हें सुधार लें,समझा लें खुद को कि मत कर ये chu****ppa yrr. काफ़ी देर तक तो यक़ीन ही नहीं आता कि आप खुद इतने बड़े ch***a कैसे हो सकते हो? मतलब जो आप दुनिया को समझते थे,वो आप खुद हो। हद्द हो गई yrr!! और कमज़ोर लोगों का problem पता है क्या है,fail होने के बाद बस एक ही चीज कर सकते हैं,किसी और को blame! IT'S NEVER TOO LATE TO START FROM BEGINING!⏳ #failure_stories #failure_is_not_end #itsnevertoolate शुरुआत तो करके देखो!