Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंबेडकर की शपथ मोदी पूरी करेंग, आरक्षण को अब नेस्त

अंबेडकर की शपथ मोदी पूरी करेंग,
आरक्षण को अब नेस्तनाबूद वो करेंगे,
बन चुकी है राष्ट्रपति आदिवासी महिला,
भारत में आरक्षण का खंडन हम चाहेंगे।

बधाई प्रेषित की है आदरणीया आपको,
आपकी जीत का सभी डंका बजाएंगे।

आई है देश की बागडोर आपके हाथ में,
राष्ट्रपति है आप आदर सत्कार हम करेंगे। 

फिर लिखा जाएगा भारत स्वर्ण अक्षरों में,
उन्नति के शिखर पर  देश को ले जाएंगे।

बात होगी हर तरफ अब हिंदुस्तान की,
विश्व में जीत का परचम हम लहराएंगे।

©SumitGaurav2005
  #presidentofindia #President #myindia #India #nation #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav #nojotoapp #Nojoto