Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये इश्क़ अब ग़फ़लत सा है रातों में सुकूं नहीं तुझे द

ये इश्क़ अब ग़फ़लत सा है रातों में सुकूं नहीं 
तुझे देख लूं बस एक दफ़ा पर इस बात का मुझे हक नहीं 

तू चलती चलती राहों पे एक मोड़ को मुड़ गयी 
मैं भी पीछे पीछे आ रहा पर याद मोड़ का मुझे रुख नहीं 

वीरान सा अब दिल मेरा और ख्वाइश एक दस्तक की 
जब दस्तक दी किसी और ने तो फिर अंदर तू ही मिल गयी 

- DEVANSH RAJPOOT #guazal #hindighazal #sher #shyari #khubsuratalfaz
ये इश्क़ अब ग़फ़लत सा है रातों में सुकूं नहीं 
तुझे देख लूं बस एक दफ़ा पर इस बात का मुझे हक नहीं 

तू चलती चलती राहों पे एक मोड़ को मुड़ गयी 
मैं भी पीछे पीछे आ रहा पर याद मोड़ का मुझे रुख नहीं 

वीरान सा अब दिल मेरा और ख्वाइश एक दस्तक की 
जब दस्तक दी किसी और ने तो फिर अंदर तू ही मिल गयी 

- DEVANSH RAJPOOT #guazal #hindighazal #sher #shyari #khubsuratalfaz