चलने का नाम जीवन है जब धारा न ठहरे, न ही सूरज रुकता है,, डूब जाता है हर शाम में, सुबह नई उमंगें लेकर उगता है, समझाता है हमकों जीवन का भावार्थ वो के हर अंधकार का नाश होना निश्चित है,, संसार का विस्तार होना निश्चित है नही रुक सकता वो कभी, जिसका होना निश्चित है©अरुणाkp® #DawnSun #निश्चित #हिंदीनोजोटो #Hindi