तेरे प्यार का गुलाब, मेरे दिल को बहका गया। बसकर जिंदगी में मेरी, जिंदगी महका गया। दिल की धड़कन बनकर, दिल को धड़का गया। तड़पाता है दिल को, मिलने की प्यास बढ़ा गया। आंखों में ख्वाब बन बसने लगा, रातों को जगा गया। प्यार की बगिया महका कर, हमको अपना बना गया। Challenge -23... #collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन #तेरे_प्यार_का_गुलाब 👔- सभी लेखक अपनी रचना 52 शब्दों में लिखे ।। 👔- लाईनों की सीमा नहीं हैं ।। 👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल सुबह 9 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा ।। 👔- सभी लेखक ज्यादा से ज्यादा कोलब करें ।। 👔-धन्यवाद ।।