Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझसे मिलकर रूह गदगद हो गई मैं मेरी का ध्यान मुझको

तुझसे मिलकर रूह गदगद हो गई
मैं मेरी का ध्यान मुझको ना रहा
तू ही तू बस मेरे दिल में रह गई।

तेरा ही जलवा दिखता है चारों तरफ
आंखों में कुछ इस कदर है बस गई
अब दर्द जख्मों का भी दुख देता नहीं
जब आ ख्यालों में जरा तू हंस गई

ये जमाना भी अब नया लगने लगा
मुस्कुराने की वजह जबसे है मिल गई
लोग कहते हैं बेशक पागल मुझे
दिवानगी गजब की मुझको मिल गई।
.
.
.
.
.

©sana
  #RajaRaani 
#nojoto
#NojojoHindi 
#nojotashayari 
#nojolife 
#nojotalove